Apple के iPhone महंगे आते हैं जिसके पीछे उनमें कई फीचर्स का काफी महंगा होना होता है। iPhone अपने प्राइवेसी की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं। iPhones में आपके मौजूद संवेदनशीन डेटा को खास सुरक्षा मिलती है। Apple के किसी भी प्रोडक्ट में हैकिंग की संभावना बेहद कम होती है। iPhone में कोई भी नया या अनजाना ऐप डाउनलोड नहीं हो सकता. App Store की सुरक्षा Google Play Store से ज्यादा मजबूत बताई जाती है।
 
प्राइवेसी को लेकर Apple हमेशा से ही सतर्क रही है। iOS 14,  ऐप्स बनाने वाली कंपनियों पर और सख्त हो गई है। पहली बार हर ऐप को यूजर्स के डेटा के इस्तेमाल की जानकारी Apple के साथ शेयर करना होगा।
 
अगर आपको लगता है कि सिर्फ ऊपर बताए दो फीचर्स की वजह से iPhone महंगे हैं तोऐसा नहीं है। iPhone में चुपके से कैमरे और माइक से जासूसी नहीं हो सकती है। दरअसल, बेहद कम लोग जानते हैं कि फेसबुक और गूगल जैसे कई ऐप्स बिना बताए आपके फोन के कैमरे और माइक से जानकारी इक्ट्ठा करते हैं। अगर कोई ऐप गलती से आपके कैमरे या माइक का इस्तेमाल करता है तो iPhone के फ्रंट में मौजूद इंडिकेटर ब्लिंक करने लगता है।
 
Apple अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर एक ऐप की सघन जांच करती है। हर ऐप को App Store में रजिस्ट्रेशन से पहले सख्त सुरक्षा मानदंड़ों से गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि आपने iPhone के साथ ऐप के जरिए फ्रॉड की खबर कम सुनी होगी।
 
यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Apple ने साफ कर दिया है कि App Store में मौजूद किसी भी ऐप को बिना यूजर्स की इजाजत डेटा लेने का हक नहीं है। इसके अलावा यूजर्स द्वारा ऑनलाइन सर्च किए गए चीजों का एक्सेस नहीं दिया जाएगा।