एप्पल (Apple) एक ऐसी कंपनी है जिसके स्मार्टफोन्स के लेकर हर किसी की दीवानगी रहती है। एप्पल कंपनी हर साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone का नया मॉडल निकालती है। कंपनी ने इस साल iPhone 13 लॉन्च किया। लेकिन अब 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone 14 के फीचर्स लीक होने लगे हैं। अब एपल iPhone 14 के डिस्प्ले को लेकर एक फीचर सामने आया है।

इस लीक फोटो में iPhone 14 और iPhone 14 Pro में दो स्क्रीन दिखाए गए हैं। ये दोनों फोन एक सेकेन्डरी स्लाइडर स्क्रीन के साथ आ सकते हैं। इसके साथ-साथ, इस iPhone में एयर चार्जिंग तकनीक भी आ सकती है।इस फीचर से एप्पल की यह कोशिश हो सकती है कि यूजर्स आराम से नीचे वाली स्क्रीन को एक कीबोर्ड या फिर गेम के कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे मेन स्क्रीन पर अच्छी स्पेस मिल सके। साथ ही, दो स्क्रीन्स होंगी तो आप एक साथ दो ऐप्स को फुल स्क्रीन में एक्सेस कर पाएंगे।एयर चार्जिंग तकनीक का मतलब है कि 2022 में लॉन्च होने वाले iPhone में यूजर्स बिना किसी वायर, चार्जिंग केबल्स या चार्जिंग स्टैन्ड के ही अपने फोन को चार्ज कर सकेंगे। हालांकि एप्पल इस फीचर के बारे में पहले भी बता चुका है लेकिन इस नई कॉन्सेप्ट डिजाइन में ज्यादा बैंडविड्थ वाला चार्जिंग पैड दिया गया है जो ज्यादा दूर से भी फोन को चार्ज कर सकेगा।