/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/18/apple-iPhone-12-Mini-1639806775.jpg)
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart ने 16 दिसंबर से बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल शुरू की है। इसमें आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर दिए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको iPhone 12 Mini की डील के बारे में बता रहे हैं जिससे इस स्मार्टफोन को 28 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
एपल iPhone 12 Mini की मार्केट में कीमत 59,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर, इस सेल के दौरान यह फोन 26% की छूट के बाद 44,199 रुपये में मिल रहा है। अगर आप इस iPhone का पेमेंट एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10% यानी एक हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा जिससे फोन की कीमत कम होकर 43,199 रुपये हो जाएगी।
इस डील में आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें इस iPhone को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर आप 15,450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप iPhone 12 Mini को केवल 27,749 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं।
इस डील में हम iPhone 12 Mini के 64GB वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं। A14 बायोनिक चिप पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं। विडीयोज बनाने और सेल्फी लेने के लिए आपको इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। एप्पल का यह iPhone एक 5G फोन है और 5.4-इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। फ्लिपकार्ट की यह बिग सेविंग डेज सेल 21 दिसंबर तक चलेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |