/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/07/18/apple-iphone-11-pro-takes-bullet-1658134646.png)
एपल iPhone 11 Pro ड्यूराबिलिटी के मामले में कैसा है और कितना मजबूत है, इस बात का प्रमाण हाल ही में पता चला है। Apple के फोन्स को लेकर कई ऐसे टेस्ट किये गए हैं जिनमें फोन कितना मजबूत है, इस बात को चेक किया गया है। इस बार, इस फोन की मजबूती का टेस्ट असल जिंदगी में, जंग के मैदान में हुआ है और ये फोन ने इस टेस्ट में फुल मार्क्स स्कोर किये हैं। बैग में रखे iPhone 11 Pro ने जंग लड़ रहे एक सैनिक की जान बचाई है। ये आखिर कैसे हुआ तो जानिए...
यह भी पढ़ें : CM हिमंता बिस्वा ने गुवाहाटी के जनता भवन में मुख्यमंत्री संस्थागत वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें iPhone की वजह से एक सैनिक की जान बची है। रेडिट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में यूक्रेन का एक सैनिक जंग के मैदान में अपने देश के लिए लड़ रहा है और उसके बैगपैक में रखें उसके तीन साल पुराने आईफोन, iPhone 11 Pro ने उसे मरने नहीं दिया। अगर सैनिक के बैग में फोन नहीं होता तो आज वो इस दुनिया में नहीं होता।
यह भी पढ़ें : आलिया भट्ट की हमशक्ल असम की सेलेस्टी बैरागी ने टीवी शो 'उड़ती का नाम रज्जो' में मारी एंट्री
अब जानिए कि किस तरह सैनिक की जान iPhone 11 Pro ने बचाई है। सोशल मीडिया पर जो ये वीडियो वायरल हो रही है उसमें सैनिक अपने बैग से अपना iPhone 11 Pro निकालता है जो डैमिज हो चुका है। बैगपैक में रखे इस फोन में बुलेट फंसी हुई है। वीडियो में ज्यादा डिटेल्स तो नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन iPhone 11 Pro अगर बैग में न होता और बुलेट न लेता तो व बुलेट सैनिक के आर-पार होती और वो मर चुका होता। आपको बता दें कि ये वीडियो यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बारे में है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |