/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/25/colour-changing-smartwatch-1677317968.png)
नई दिल्ली। आज के समय में टेक्नोलॉजी जबरदस्त स्पीड से बढ़ रही है और लोग उसको अपने जीवन में उसी गति से उतार रहे हैं। ऐसा इसलिए कि टेक्नोलॉजी जिंदगी के कार्यों को आसान बना देती है। ऐसे में स्मार्ट वियरेबल्स प्रोडक्ट्स में भी टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। इनोवेशन के मामले में ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनियां सबसे आगे हैं। एपल कंपनी अब रंग बदलने वाले स्मार्टवॉच बैंड्स लेकर आ रही है। इन स्मार्टवॉच बैंड्स का कलर ऐप के जरिए बदल सकेंगे। आपको बता दें कि एपल कंपनी इस स्मार्टवॉच बैंड को इस तरह डिजाइन कर रही है कि पहनने वाले के कपड़ों के अनुसार यह खुद रंग बदल लेगी।
यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है
नोटिफिकेशंस भी भेज सकेंगे
एपल स्मार्टवॉच के कलर बदलने वाले फीचर का यूज लोग नोटिफिकेशंस भेजने के लिए भी किया जा सकेगा। इसके पेटेंट से संकेत मिले हैं कि कंपनी वॉच बैंड पर इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स इस्तेमाल करेगी, जिसकी सहायता से रंग बदला जा सकेगा। यह बेहद अनोखा कॉन्सेप्ट है जिसके सफल रहने पर कई स्मार्टवॉच स्ट्रैप खरीदने की जरूरत खत्म हो जाएगी। ऐसे में जब यूजर्स चाहे अपनी जरूरत या पसंद के अनुसार वॉच का कलर बदल पाएंगे।
ऐसे काम करती है कलर बदलने वाली तकनीक
Patently एपल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन वॉच बैंड्स का कलर यूजर्स अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार से बदल सकेंगे। इस पेटेंट में बताया गया है कि इन बैंड्स में शामिल किए गए इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स के साथ जरा सा इलेक्ट्रिक करेंट सप्लाई करते ही बैंड का रंग बदल जाएगा। हालांकि, अभी यह केवल एक कॉन्सेप्ट है और किसी रियल-लाइफ डिवाइस में ऐसी टेक्नोलॉजी का यूज देखने को नहीं मिला है।
इतने स्ट्राइप्स वाले डिजाइन के साथ आएगा
खबर है कि नए वॉच बैंड में 3 स्ट्राइप्स वाला डिजाइन होगा. इसके प्रत्येक स्ट्राइप का कलर अलग-अलग बदलने का विकल्प मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स स्ट्राइप और सॉलिड कलर पैटर्न्स दोनों का चुनाव कर पाएंगे। यूजर्स को बेहतर एडजस्टेबल कलर कंट्रोल और मल्टिपल कलर कॉम्बिनेशंस में से चुनने का विकल्प बिना बैंड में बदलाव किए या हार्डवेयर चेंजेस के मिल जाएगा। नए कंट्रोल सिस्टम का Apple Watch ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : ChatGPT ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक को भी छोड़ा पीछे, जानिए कैसे काम करता है ये
वॉच स्ट्रैप के जरिए ही मिल जाएंगे नोटिफिकेशंस
पेमेंट में बताया गया है कि यूजर्स को वॉच स्ट्रैप पर ही आइकन्स, शेप्स और टेक्स्ट दिखाए जा सकेंगे। इसके अलावा कोई नोटिफिकेशन आने पर वॉच बैंड का एक हिस्सा या पूरा बैंड कलर बदल सकता है। इस तरह वॉच स्क्रीन के बजाय बैंड के जरिए ही नोटिफिकेशंस दिखने लगेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |