
इस बार UPSC सिविल सेवा परिणामों में टॉपर्स की सूची में इंजीनियरों का दबदबा बना हुआ है। डॉ. अपाला मिश्रा (IAS Apala Mishra) ने डेंटल सर्जरी की डिग्री के साथ 9वां स्थान हासिल किया है।
मिश्रा दिल्ली की रहने वाली है जिन्होंने परीक्षा पास करने के साथ ही व्यक्तित्व परीक्षण चरण (personality test stage) में भी उच्चतम अंक (215) प्राप्त किए हैं। संघ लोक सेवा आयोग के इंटरव्यू में 275 मार्क्स का होता है।
आपको बता दें, इससे पहले Apala Mishra दो बार यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा में फेल हो चुकी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने मेहनत के दम में यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |