मुंबई क्रूज ड्रग्स  मामले में अब आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) से एनसीबी की दिल्ली से आई एसआईटी (NCB-SIT) की टीम पूछताछ करेगी। एनसीबी की एसाईटी टीम ने आर्यन खान (Aryan Khan) को समन भेज कर आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है। आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा क्रूज ड्रग्स मामले में सह आरोपी अरबाज मर्चंट को भी समन भेजा गया है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक  इस मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) के अलावा अन्य सभी आरोपियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। एनसीबी की एसआईटी टीम मुंबई क्रूज ड्रग्स केस सहित कुल 6 मामलों की जांच कर रही है। ये सभी केस किसी ना किसी रूप में एक दूसरे से संबंधित हैं।

आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी की ओर से फिर समन भेजा गया है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले से आरोपों में घिरे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को इस केस से अलग कर दिया गया है। अब इसकी जांच आज दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी की एसआईटी की टीम कर रही है। संजय सिंह इस जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। पूछताछ के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भी बुलाया जा सकता है। खबर लिखे जाने तक आर्यन खान (Aryan Khan) पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं।

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े की कार्रवाइयों पर सवाल उठाने वाले नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी समन भेजा गया है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी। नवाब मलिक ने यह आरोप लगाया था कि वसूली के लिए आर्यन खान (Aryan Khan) को फंसाया गया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी एक प्राइवेट आर्मी बनाई हुई है। इस आर्मी में किरण गोसावी, सैम डिसूजा, मनीष भानुशाली जैसे लोग हैं। इन लोगों के माध्यम से वानखेड़े ड्रग्स मामले में अमीर घराने और सेलिब्रिटीज के परिवार से जु़ड़े लोगों को ड्रग्स मामले में फंसाते हैं और फिर वसूली करते हैं। बदले में समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि उनके दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में पकड़ा था। वे इसी का गुस्सा निकाल रहे हैं।

दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी की एसआईटी टीम क्रूज पर भी गई। वहां जाकर टीम ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया । 2 अक्टूबर की रात समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कार्जेलिया द क्रूज शिप पर छापेमारी कर आर्यन खान (Aryan Khan), अरबाज मर्चंट और मुनमुन धमेचा सहित कई लोगों को ड्रग्स और रेव पार्टी से जुड़े होने के मामले में  गिरफ्तार किया था। उस पूरी गिरफ्तारी के मामले को रीक्रिएट कर मामले को विस्तार से समझा गया।

आर्यन खान (Aryan Khan) 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से जमानत पर रिहा किए गए थे। उनके सामने जमानत की कुछ शर्तें रखी गई थीं। वे जांच अधिकारियों को बिना बताए मुंबई और देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। वे इस मामले से जुड़े आरोपियों के संपर्क में नहीं रहेंगे। उन्हें हर शुक्रवार एनसीबी के मुंबई स्थित ऑफिस में आकर हाजिरी देनी होगी और पूछताछ में सहयोग करना पड़ेगा। जांच से जुड़ी बातों को मीडिया या सोशल मीडिया में शेयर करने पर भी रोक है। इसके अलावा आर्यन खान (Aryan Khan) को अपना पासपोर्ट स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में जमा करवाना पड़ा है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब आर्यन खान (Aryan Khan) केस की जांच के हिस्सा नहीं हैं। आरोपों से घिरे समीर वानखेड़े को इस जांच से अब अलग कर दिया गया है। समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्होंने खुद अपने आप को इस जांच से अलग किया है। अब आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस की जांच रविवार को दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी की एसआईटी की टीम कर रही है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक इस केस से जुड़े आरोपियों को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। और इसमें आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम पहला है। साथ ही आर्यन खान (Aryan Khan) का मामला दबाने के लिए 18 करोड़ की डील करने के आरोपी किरण गोसावी, सैम डिसूजा, सुनील पाटील जैसे लोगों के साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।