/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/25/01-1671974629.jpg)
अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्थित एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक महिला ने अचानक अपने पति को पीटना शुरू कर दिया। दोनों पति-पत्नी क्रिसमस पार्टी के लिए पड़ोस के स्टेट जा रहे थे। इस महिला के लाइफ पार्टनर ने जब उसके कहने पर मोबाइल का लॉक हटाया तो उसे फोन की गैलरी में कुछ दूसरी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें देखने को मिलीं, जिसके बाद भड़की पत्नी ने आव देखा न ताव जो मिला उसी से पति को पीटने लगी।
ये भी पढ़ेंः मोहम्मद वसी के लिए उषा शर्मा बनी थी फातिमा, उसी ने कंरट से दी दर्दनाक मौत, घर में ही दफनाया
हसबैंड और वाइफ के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी कब मारपीट में बदल गई वहां मौजूद लोगों को पता तक नहीं चला। हंगामा बढ़ता देखकर सिक्योरिटी टीम ने उन्हें अलग करने की कोशिश की लेकिन अपनी धुन में अड़ी महिला उसे घसीट-घसीट कर पीटने लगी। इसके कुछ मिनटों बाद पहुंची लोकल पुलिस ने आरोपी महिला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके पति को हिदायत देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः सावधानः 2023 के लिए बाबा वेंगा की ये खतरनाक भविष्यवाणियां सच साबित हुईं तो तबाह हो जाएगी हमारी धरती
55 साल की पाउला बारबोर ने पति पर अटैक कर दिया। पहले उसने पति को फोन फेंक कर मारा, फिर फोन उठाकर उसे एकबार फिर से जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसने पति पर लात घूसों की बौछार कर दी। उसने अपने पति को पंच भी मारा। इस मामले में पाउला को पुलिस ने बेल बॉन्ड भराकर अगले दिन जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं पाउला ने कोर्ट में वादा किया है कि अब वो पति के साथ ऐसी हरकत नहीं करेंगी। वहीं पति की शिकायत पर उसके खिलाफ जो मामले दर्ज हुए हैं, उनकी दोबारा जांच कराई जाएगी। वहीं इन मुकदमों को लेकर पाउला को अगले साल 15 फरवरी को अदालत में फिर पेश होना होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |