अमेरिका में एक छात्र की हरकत के आगे अपमान शब्द छोटा नजर आता है। क्योंकि इस नाराज छात्र ने महिला शिक्षक को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश हो गईं। यह घटना फ्लोरिडा की है, जहां एक नाराज छात्र ने एक महिला शिक्षक को बुरी तरह पीटा। 

यह भी पढ़ें- क्या सच में आपका लाइफ पार्टनर है वफादार, कहीं आपको तो नहीं दे रहा धोखा, बस एक झटके में जानें

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, क्लासरूम में निंतेन्दो स्विच वीडियो गेम लिए जाने से नाराज होकर छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिय पर वायरल हुए इस वीडियो में छात्र दौड़ता हुआ आता है और धक्का मारकर शिक्षक को जमीन पर गिरा देता।

यह भी पढ़ें- डेटिंग साइट से लड़की ने घर पर बुलाए 65 मर्द, फिर शुरू हुआ पार्टियों का दौर, अब रोज करना चाहती है ऐसा काम

हमले से जमीन पर गिरी शिक्षिका पर लगातार हाथों और पैरों से वार करता है। घटना को देखकर परिसर में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और छात्र को शिक्षिका से अलग किया। घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्लैगलर काउंटी शैरिफ के दफ्तर से साझा किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी छात्र हथकड़ियों में बैठा हुआ है। खबरों के अनुसार छात्र पुलिसकर्मियों के सामने ही शिक्षिका की ओर देखकर थूकने लगा और लौटने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिसकर्मियों के पकड़ने पर भी वह शांत नहीं हुआ और लगातार हंगामा करता रहा।