थाईलैंड में अपने बॉस से नाराज महिला (female employee angry with her boss)  कर्मचारी ने उस तेल गोदाम में (set fire to the oil warehouse in which she worked )  आग लगा दी जिसमें वो काम करती थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला स्टाफ ने कथित तौर पर लाइटर से एक कागज के टुकड़े में आग लगाई और उसे फ्यूल कंटेनर (fuel container) पर फेंक दिया.

38 वर्षीय आरोपी महिला कर्मचारी का नाम एन श्रिया (female employee is N Shriya)   है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने तेल गोदाम को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वह अपने बॉस की 'Complaint' और 'Tense atmosphere' से तंग आ गई थी.

महिला के इस हरकत से नाखोन पाथोम प्रांत में स्थित प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे इलाके में भगदड़ मच गई. पूरा गोदाम जलने लगा. आग बुझाने के लिए कम से कम 40 फायर टैंकर को बुलाना पड़ा. आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए.

कंटेनर में हजारों गैलन तेल था. इस घटना से कंपनी को करीब 9 करोड़ का नुकसान हुआ. घटना के बाद महिला कर्मचारी पर एक्शन लिया. पुलिस के अनुसार, एन श्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने आगजनी करना कबूल कर लिया है.

आरोपी महिला ने दावा किया कि उसका बॉस उसे काम को लेकर तंग करता था. रोज-रोज के तनाव से तंग आकर उसने बदला लेने की सोची और गोदाम में आग लगा दिया.