/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/22/Android-mobile-phone-secret-codes-1632297763.jpg)
आज के समय में ज्यादातर संख्या में लोग एंड्रॉयड मोबाइल फोन ही यूज करते है। एंड्रॉयड फोन सस्ते होने के साथ ही काफी सुविधाजनक भी होते हैं। लेकिन इनमें कई सारे सीक्रेट कोड्स भी होते हैं जिनका उपयोग आप अपने फोन की जानकारियां प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इन्हीं कोड्स के बारे में ताकि आपसे कोई गलत कोड नहीं डायल हो जाए...
जनरल कोड
अगर आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता करना है तो अपने फोन के डायलपैड से *#06# दबाना होगा। इसके बाद आपको आपके फोन का IMEI नंबर आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
SAR वैल्यू
अगर आप अपने मोबाइल फोन Specific Absorption Rate (SAR) वैल्यू जानना चाहते हैं तो डायलपैड से *#07# टाइप करें। ऐसा करते ही आपके फोन की सार वैल्यू दिख जाएगी।
कैलैंडर स्टोरेज
आपके मोबाइल में कैलैंडर ने कितना स्टोरज लिया है। इसें चेक करने के लिए #*#225#*#* कोड डायल करें। सभी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
बैटरी, फोन और नेवर्क स्टेटिस्टिक्स
*#*#4636#*#* इस कोड के जरिए आप अपने फोन की बैटरी, फोन और नेवर्क स्टेटिस्टिक्स के बारे में जान सकते हैं।
रिसेट करना
अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो *2767*3855# डायल करें। ऐसा करने पर आपका फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और सारा डेटा खत्म हो जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |