नई दिल्ली। अमेरिका के कोलोराडो से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको लेकर हर कोई हैरान है. यहां पर 31 साल की एक महिला ने 13 साल के लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई. हालांकि, इस यौन शोषण के बावजूद भी महिला जेल नहीं जाएगी. इतना ही नहीं ​बल्कि इस महिला ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. इसके बावजूद वो बच जाएगी. आपको बता दें कि यह मामला पिछले साल का है, जब इस महिला को यौन संबंध बनाने की वजह से गिरफ्तार किया गया था. इतना ही नहीं बल्कि इस महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दिया.

यह भी पढ़ें : बिन ब्याही माताओं पर मेहरबान हुई सरकार, बच्चे पैदा करने पर दे रही इतनी सारी सुविधाएं

13 साल के बच्चे के साथ यौन संबंध

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलोराडो के फाउंटेन की रहने वाली एंड्रिया सेरानो ने 13 साल के बच्चे के साथ यौन संबंध बनाए जिस वजह से उसें गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब पीड़ित पक्ष के वकील और महिला के वकील के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत एंड्रिया को यौन अपराधी तो माना गया है. लेकिन इस डील की वजह से उसे अब जेल नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि, एंड्रिया ने इस डील को स्वीकार कर लिया है, लेकिन बच्चे की मां इससे खुश नहीं है.

यह भी पढ़ें : चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा

बच्चा महिला की देखरेख में

एंड्रिया सेरानो पर पीड़ित बच्चे के पैरेंट्स का भरोसा तोड़ने, यौन शोषण और हमला करने के आरोप लगाए गए हैं. इस महिला पर फाउंटेन पुलिस ने इन्हीं मामलों में केस दर्ज किया है. इसके बाद वो उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उस वक्त वह प्रेग्नेंट थी और बाद में एक बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि, अभी बच्चा महिला की देखरेख में है.