/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/30/01-1625046716.jpg)
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाए गए हैं। जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी 2023 रात से संशोधित की गई है।
ये भी पढ़ेंः New Income Tax Slab 2023 : 7 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो इनकम टैक्स, यहां समझिए पूरा गणित
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो जाएगा। अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा। अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा, ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ेंः Gautam Adani: गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार गिरावट जारी, टॉप-20 लिस्ट से बाहर, एफपीओ भी रद्द किया
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमूल की बढ़ती कीमतों को लेकर कहा अगर अमूल दूध के दाम में इज़ाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |