Amitabh Bachchan पर सोशल मीडिया की ताकत भारी पड़ी है जिसके चलते उन्होंने पान मसाला ब्रांड का ऐड छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बिक बी एक पान मसाला ऐड करने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे थे। हालांकि उन्होंने इस पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी लेकिन अब उन्होंने एक्शन ले लिया है और इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है।


यह भी पढ़ें— अब आसानी से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज, ये है आसान तरीका


आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद का एड (Kamala Pasand ad) किया था जिसके बाद इसे लेकर कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी। लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए। नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें।

इस ऐड को लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कुछ फैंस भी गुस्से में थे और उन्हें सुपरस्टार का ये मूव अच्छा नहीं लगा था। अब अमिताभ की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है।