/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/1-1634184685.jpg)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अगले साल गोवा (Goa) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly election) के लिए गुरुवार को भाजपा (BJP) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
पार्टी के गोवा चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Goa election in-charge and former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
फडणवीस (Fadnavis) ने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गुरुवार को गोवा में होंगे। कुछ सरकारी कार्यक्रम और पार्टी कार्यक्रम भी हैं। वह आगामी चुनावों का जायजा लेंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।'
उन्होंने कहा, 'चुनावों की तैयारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा होगा। हम यहां उनके दौरे की तैयारी के लिए हैं।'
फडणवीस (Fadnavis) और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि शाह (BJP national general secretary C.T. Ravi Shah) के तटीय राज्य के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोवा में हैं।
शाह (shah) की ओर से दक्षिण गोवा में एक फोरेंसिक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने की भी उम्मीद है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े के अनुसार, शाह भाजपा की राज्य कोर कमेटी, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करने वाले हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |