/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/13/dailynews-1636799544.jpg)
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का (Home Minister Amit Shah laid the foundation stone of Azamgarh State University) शिलान्यास किया. वहीं उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. गृह मंत्री ने यूपी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पवित्र भूमि को कुछ लोगों ने बदनाम किया है. आजमगढ़ को आतंक का अड्डा बना दिया, अब यहां कॉलेज बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जी ने माफिया राज से मुक्ति दिलाने का सबसे बड़ा काम किया है.योगी जी ने कठोरता के साथ भूमि को विकास के काम में लगाया. 5 लाख घरों में शौचालय देने का काम बीजेपी सरकार ने किया. बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर दिया है.
अमित शाह ने कहा, जिस आजमगढ़ को सपा शासन में दुनिया भर में कट्टरवादी सोच (fundamentalist thinking) और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाता था, उसी आजमगढ़ की भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम होने जा रहा है. 2017 में हमने घोषणा पत्र में कहा था कि 10 नए विश्वविद्यालय बनाएंगे और आज मैं जब यहां आया हूं तब 10 विश्वविद्यालय बनाने का काम आज पूरा हो गया है. 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का हमने वादा किया था, ये वादा भी हमने पूरा किया है.
अमित शाह ने कहा कि इस बार सभी की सभी आजमगढ़ की विधानसभा सीटों पर कमल खिलने वाला है. कई सारे मेडिकल कॉलेज खोले गए, पाठ्यक्रम बनाए जा रहे हैं. मोदी जी जो शिक्षा नीति लेकर आए हैं उसे अमली जामा पहनाने का काम हमारे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का है.
उन्होंने कहा कि मैंने सीएम योगी को पूछा मंच तो यहां है आजमगढ़ की यूनिवर्सिटी कहां बनाई है तो सीएम योगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी और मंदिर यहीं बनेगा. सीएम योगी को सुझाव देना चाहता हूं इसी यूपी की भूमि से विदेशी आक्रांताओ को खदेड़ने का काम महाराज सुहेलदेव ने किया था. इस यूनिवर्सिटी का नाम महाराज के नाम रखते हैं तो बहुत बड़ी बात होगी.ये परिवर्तन की शुरुआत है. इस आजमगढ़ से युवा शिक्षित होकर देश-विदेश के विकास के कार्यों में लगेंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |