गृह मंत्री अमित शाह ने असम में NRC-CAA से बीजेपी को संभावित नुकसान के सवाल पर कहा है कि पार्टी के जो मूल सिद्धांत होते हैं उसे हम नफा नुकसान के तराजू में नहीं तौलते हैं। देश हित के तराजू में तौलते हैं, हो सकता है फायदा हो या नुकसान, मगर जो मूल सिद्धांत है उस पर भारतीय जनता पार्टी अडिग रहती है, और रहना भी चाहिए।  

अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फायदा नुकसान के आधार पर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती है। कोलकाता में एक चैनल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में बीजेपी ने अच्छा काम किया है और लोग बीजेपी को एक बार फिर से सरकार बनाने का आशीर्वाद देंगे।

अमित शाह ने कहा कि CAA को लागू करने में देरी कोविड और टीकाकरण की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि CAA देश का कानून है और इसमें ममता बनर्जी अथवा किसी और को डराने की बात नहीं है। 

कई राज्यों द्वारा केंद्र के कानूनों को अपने यहां नहीं लागू करने और इस संबंध में अपनी विधानसभा द्वारा प्रस्ताव पारित करने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी भी कई बार विपक्ष में रही है और ज्यादातर विपक्ष में रही है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों ने संसद द्वारा पास कानूनों को कभी चुनौती नहीं दी है।

गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह संघीय ढांचे का नुकसान कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके पास नरेंद्र मोदी के सुशासन, उनकी लोकप्रियता और उनके तर्कों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए ये लोग इस प्रकार का विवाद खड़ा करना चाहते हैं मगर जनता सब समझती है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी राज्यों में प्रचार के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे हैं? अमित शाह ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री क्यों न प्रचार करें, जनता उनका सुनना चाहती है, जनता के सामने देश का विचार लेकर प्रधानमंत्री नहीं जाएगा तो कौन जाएगा, आपने ऐसे प्रधानमंत्रियों की परंपरा शुरू की जिसको देश की जनता सुनना ही नहीं चाहती है। अमित शाह ने कहा कि ये परंपरा आपको मुबारक हो।