/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/03/01-1612338166.jpg)
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) के पद से हटने का एलान कर दिया है। बेजोस इस साल के आखिरी तक अपना पद छोड़ देंगे और अब वे परोपकार के कार्यों और अंतिरक्ष से लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करेंगे।
अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को अब अमेजन के सीईओ इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक बेजोस ने कहा कि वो इस साल की तीसरी तिमाही में अपना पद छोड़ देंगे। अमेजन के कर्मचारियों को लिखी एक चिट्ठी में जेफ बेजोस ने कहा कि वह महत्वपूर्ण अमेजन पहलों में लगे रहेंगे, लेकिन अब वह अपने परोपकारी पहलों जैसे अपने वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड के अलावा अंतरिक्ष अन्वेषण और पत्रकारिता समेत अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान देंगे।
उन्होंने बताया कि सीईओ पद छोड़ने से उनके पास स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन के साथ ही बाकी साइड प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने के लिए ज्यादा समय होगा। हालांकि, बेजोस अभी भी कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर होंगे और कंपनी में उनका दबदबा रहेगा। अमेजन के एग्जीक्यूटिव ब्रायन ओल्सावस्की ने मीडिया को बताया, असल में जेफ कहीं नहीं जा रहे हैं। दरअसल यह लोगों की भूमिका में बदलाव है भर है।' अमेज़न 1995 में लॉन्च हुआ था। बेजोस जब बच्चे थे तब उन्हें शुरू से ही कंप्यूटर में दिलचस्पी थी और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की और फिर कई वॉल स्ट्रीट कंपनियों में काम किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |