2021 के आखिर में अमेजन इंडिया यूजर्स के लिए जबर्दस्त छूट के साथ सेल लेकर आई है। इस सेल में आप टॉप कंपनियों के स्मार्टफोन और टीवी को 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकेंगे। अमेजन की इस स्मार्टफोन और टीवी अपग्रेड डेज इयर एंड एडिशन सेल की शुरुआत 25 दिसंबर से हो रही है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में अगर आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। तो आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाली कुछ सबसे धांसू डील्स के बारे में।

सेल में वनप्लस नॉर्ड 22 और नॉर्ड CE पर शानदार ऑफर मिलने वाला है। इन दोनों स्मार्टफोन को Amazon Pay ICICI, ICICI या कोटक बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स को आप 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, सेल में कंपनी ICICI और कोटक बैंक के कार्ड के साथ वनप्लस 9 सीरीज की खरीद पर 8 हजार रुपये की छूट देने वाली है।

इसके अलावा एक्सचेंज में कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर आपको 5 हजार रुपये का और फायदा हो सकता है। अगर आप वनप्लस टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको सेल में 32 से 55 इंच के वनप्लस टीवी पर भी शानदार डिस्काउंट मिलेगा। सेल में वनप्लस टीवी पर आकर्षक बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा।

25 से 31 दिसंबर के बीच चलने वाली अमेजन सेल में आपको रेडमी 9A और रेडमी नोट 10S पर 700 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स पर कई आकर्षक बैंक ऑफर भी दिए जाएंगे। इसके अलावा सेल में आप ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शाओमी 11 लाइट NE 5G को 2500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा शाओमी के कई पॉप्युलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भी 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, सेल में कंपनी के 32 से 55 इंच के स्मार्ट टीवी भी बेस्ट ऑफर में उपलब्ध होंगे। सेल में शाओमी के टीवी की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रहने वाली है।

अमेजन की इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G को आप 74,990 रुपये की बजाय 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 1500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी। वहीं, सैमसंग के टीवी इस इस सेल में टॉप डील्स के साथ खरीदे जा सकते हैं।

सेल में iQOO Z3 3 हजार रुपये की छूट के साथ उपलब्ध होगा। छूट के बाद इसे 15,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह कंपनी iQOO Z5 पर भी 3 हजार रुपये का कूपन और बैंक डिस्काउंट देने वाली है, जिसके बाद फोन को 19,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टेक्नो की बात करें तो आप सेल में Tecno Spark 8T को 13,990 रुपये की बजाय 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो आपको 900 रुपये की और छूट मिलेगी।