Amazon Great Indian Festival sale में धांसू Offer हैं। जिनके तहत विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 10% का डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप भी स्मार्टवॉच या फिर स्मार्ट बैंड खरीदना चाहते हैं तो यही शानदार मौका है। Amazon सेल के दौरान आपको OnePlus Watch, Samsung Galaxy Watch 3,  Noise ColorFit Pro 3, Oppo Band Style और Fitbit Charge 4  जैसी कंपनियों की स्मार्टवाच और स्मार्ट बैंड की खरीद पर भारी छूट मिल रहा है।


यह भी पढ़ें—  मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही


Samsung Galaxy Watch 3 की वास्तविक कीमत 34,990 रुपये है ज​बकि Amazon सेल में आप इसें 18,991 रुपये की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस छूट के बाद आप इसें मात्र 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवाच में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच को IPX7 की रेटिंग जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है ये स्मार्टवॉच एक्टिविटी ट्रैकिंग के फीचर के साथ आती है।

Apple Watch Series 6 की वास्तविक कीमत 43,900 रुपये है, लेकिन अमेज़न की सेल का फायदा उठाकर आप इसे सिर्फ 41,190 रुपये में खरीद सकते हैं।