/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/03/01-1622698959.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अब गांजे को वैध करने के समर्थन में उतर आई है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए गांजा टेस्ट भी बंद कर दिया है। दरअसल, अमरीका के कुछ राज्यों में गांजा प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन संघीय कानून में इसके सेवन की मनाही है।
यही कारण है कि कई कंपनियां नौकरी पर रखने से पहले युवाओं की गांजा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेती हैं। इस टेस्ट में फेल होने पर व्यक्ति को नौकरी पर नहीं रखा जाता। अब अमरीका इसके लिए एक कानून ला रहा है। गौरतलब है कि अगर कोई व्यक्ति गांजे का सेवन करता है तो उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है। ऐसे व्यक्तियों को अमेजन भी नौकरी पर नहीं रखता था, लेकिन अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी कंपनी में गांजा टेस्ट की प्रक्रिया को खत्म कर रही है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अमरीका में गांजे को वैध करने संबंधी कानून का खुला समर्थन करता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |