चुनाव आयोग के चुनाव तारीखों का ऐलान करते ही राजनीतिक खेमों में हलचल बढ़ गई है। पूर्वोत्तर राज्य असम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कई बार असम का दौरा किया है और कई हजार करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का उद्धाटन किया है। इसी तरह से अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव की ओर रुख कर लिया है। शाह पुडुचेरी में चुनावी दौरे पर पहुंचे है। अमित शाह ने कराईकल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।


कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कई हमले बोले हैं। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृ्त्व में एनडीए की सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि ''अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर मैं कहता हूं कि अगले चुनाव में पुदुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार गिराई है। अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया।''


अमित शाह ने इस केंद्रशासित प्रदेश की नारायणसामी पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुदुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया है। केंद्र ने 15 हजार करोड़ रुपये पुडुचेरी के विकास के लिए दिए थे लेकिन नारायणसामी ने 15,000 करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा लगाए दिए।' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जिस पार्टी के नेता चार साल से लोकसभा में हैं, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है।