नाराज किसानों की रविवार दोपहर सरकार से हुई बैठक विफल हो गई. जिसके बाद से किसानों ने सड़क और रेल मार्ग से उठने से साफ मना कर दिया. नाराज किसानों के रवैये के बाद नार्दन रेलवे ने सोमवार को भी अपनी गाडिय़ों को रद्द कर दिया है. अमृतसर से लंबे रूट की मात्र ही गाड़ी अमृतसर-दादर एक्सप्रेस को रवाना करने के आदेश आए हैं.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर-दादर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 01058) 23 अगस्त की सुबह 8.45 बजे अमृतसर से रवाना होगी. यह ट्रेन जालंधर तक अपने निर्धारित रूट से जाएगी, लेकिन वहां से फिल्लौर होते हुए लुधियाना पहुंचेगी. लुधियाना से आगे यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर ही चलेगी. इसके अलावा अन्य सभी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द करने का फैसला किया है.

ट्रेनें जिन्हें अमृतसर से रद्द किया गया

अमृतसर-सचखंड - 04688 - सुबह 4 बजे

अमृतसर-नंदेड़ - 02716 - सुबह 4.25 बजे

अमृतसर-चंडीगढ़ - 04542 - सुबह 5.10 बजे

अमृतसर- लाल कुआं - 04684 - सुबह 5.55 बजे

अमृतसर - नई दिल्ली - 04666- सुबह 6.15 बजे

अमृतसर- हावड़ा- 02054 - सुबह 6.50 बजे

अमृतसर - बांद्रा टर्मिनल- 02926 -सुबह 7.50 बजे

अमृतसर- कटिहार - 05734 - सुबह 8.25 बजे

अमृतसर- नंगल डैम - 04537 - दोपहर 2 बजे

अमृतसर - नई दिल्ली - 04068 - दोपहर 3.10 बजे

अमृतसर - नई दिल्ली - 02030 - दोपहर 4.50 बजे

अमृतसर - चंडीगढ़ - 04562 - शाम 5.20 बजे

पठानकोट- अमृतसर- दिल्ली- 04078- शाम 5 बजे.