
अखिल असम इंटर स्कूल प्राइजमनी बास्केटबॉल स्पर्द्धा-2018 का आज यहां नेहरू स्टेडियम स्थित आरजी बरवा स्पोर्टस काम्प्लेक्स में खेल निदेशक पवित्र राम खांउड ने उदधाटन किया । कामरूप (मेट्रो) बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष जादव चंद्र ने इस मौके पर स्वागत भाषण दिया।
इस स्पर्द्धा में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। उदधाटन मैच में तरुणराम फूकन हाई स्कूल ने संस्कृति गुरुकुल को 39-14 के अंतर से हराया। अन्य दो मैचों में काजीरंगा इंग्लिश अकादमी ने रायल ग्लोबल स्कूल को 26 - 22 से तथा सरला बिरला ज्ञान ज्योति स्कूल ने माडर्न हाई स्कूल को 40-3 के अंतर से पराजित किया ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |