कोरोना काल में ताजी सब्जियां खाना चाहिए। हारी सब्जियां सेवन के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जो सेहत के लिए अच्छी होती है लेकिन थोड़ी सतर्कता से नहीं खाएंगे तो हानिकारक साबित हो सकती है। इन सब्जियों शामिल है फूलगोभी व पत्तागोभी। रिसर्च के मुताबिक, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी सब्जियां दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन सब्जियों में ऐसे कीड़े होते हैं जो पकाने पर भी नहीं मरते और सीधा दिमाग में हमला करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें क पत्तों जैसे ही ये कीड़े हरे होते हैं जो कि आसानी से दिखाई नहीं देते हैं। बता दें कि पत्तों में 'टेपवार्म' (हरे रंग के कीड़े) पाए जाते हैं, जिन्हें आप ना चाहते हुए भी सब्जी के साथ पकाकर खा जाते हैं। यह कीड़े सब्जियों को धोने या पकाने पर भी नहीं जाते। 

ऐसे पहुंचते हैं ये कीड़े

बता दें कि टेपवार्म सब्जियों में चिपके होते हैं। साधारण आंखों से पकड़ में ना आने वाला यह कीड़ा पेट में जाने के बाद रक्त-वाहिका के रास्ते दिमाग तक पहुंच जाता है। ये कीड़े पेट में जाकर आंतड़ियों के साथ चिपक जाते हैं और अंडे बनाना शुरू कर देते हैं। इन अंडों से निकलने वाले जीवाणु रक्त वाहिका में बहते हुए दिमाग तक पहुंच जाते हैं और धीरे-धीरे ब्रेन को खोखला कर देते हैं।