कोरोना (Corona) से ठीक होने के बाद भी लोगों में कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में अब टीबी (TB) जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ गया है। शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के श्वसन रोग विभाग के निदेशक डॉ. विकास मौर्या ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले दस मरीजों में टीबी की पुष्टि (TB confirmed in 10 patients) हुई है। इनमें तीन मरीजों का कोविड का लंबे समय तक आईसीयू में उपचार चला था। तीन ऐसे थे, जिन्हें करीब दस साल पहले टीबी हुआ था, लेकिन कोरोना होने के बाद पुरानी बीमारी फिर उभर आई।

इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉ. राजकुमार का कहना है कि ओपीडी में पोस्ट कोविड के 100 मरीजों में से छह में टीबी होने की पुष्टि हुई है। अपोलो अस्पताल के श्वसन रोग विभाग के डॉ. राजेश चावला ने बताया कि उन्होंने कोरोना के बाद टीबी होने वाले करीब नौ मरीजों का उपचार किया। स्टेरॉयड (steroids) का अधिक सेवन और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से इन मरीजों को टीबी हुआ। टीबी वाले मरीजों की उम्र 20 से लेकर 65 वर्ष के बीच थी। कोविड से ठीक होने के एक महीने बाद भी काफी मरीजों को टीबी हुआ।

इन लक्षणों पर दें ध्यान

- वजन का कम होना।

- शाम के समय हल्का बुखार महसूस करना।

- खांसी का बने रहना।

- मुंह से खून आना।

- भूख कम लगना।

ऐसे करें अपना बचाव

- कोरोना से ठीक होने के बाद संतुलित आहार जरूर लें।

- खान-पान की चीजों में प्रोटीन को जरूर शामिल करें।

- फेफड़ों को बेहतर बनाने वाले शारीरिक व्यायाम करें।

- योग-ध्यान को अपनाएं।