अक्षय कुमार की कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद तबीयत खराब हो गई है। इसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ शूटिंग में काम कर रहे 45 साथी भी संक्रमित पाए गए हैं। 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे  एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है। मैं एडमिट हो गया हैं। जल्द वापस आउंगा। आप लोग अपना ध्यान रखें।''

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो कोरोना से संक्रमित हुए। उनके बाद इस फिल्म से जुड़े करीब 75 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 45 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।