/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/04/akshay-kumar-1617513732.jpg)
बॉलीवुड में भी अब कारोना पैर पसार रहा है जिसके चलते कई सितारे पॉजीटिव हो चुके हैं। हाल ही में खबर आई है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
अक्षय ने अपने फैंस को ये जानकारी देते हुए लिखा है कि मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं। उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है। फैंस को अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतजार है। इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे।
इसके अलावा वह जल्द ही पृथ्वीराज, बेलबॉटम, बच्चन पांडे और रामसेतु में भी नजर आने वाले हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |