समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को ‘जेएएम’ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को आजमगढ़ में कहा था कि समाजवादी पार्टी में ‘जेएएम’ का मतलब ‘जिन्ना के लिए जे, आजम के लिए ए और मुख्तार के लिए एम’ (JAM) बताया था।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने रविवार को पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में ‘जेएएम’ का मतलब बताते हुए कहा कि ‘जे’ से ‘झूठ’, ‘ए’ से ‘अहंकार’ और ‘एम’ से ‘महंगाई’ बताई। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भाजपा के अलावा कोई भी एक बार में इतने झूठ नहीं बोलता। सत्ता में उनका अहंकार बेजोड़ है और उनके शासन में कीमतें आसमान छू गई हैं। उन्होंने मुझे जैम भेजा है, और अब मैं उन्हें मक्खन भेज रहा हूं।

भाजपा पर अपना हमला जारी रखते हुए अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा ऐसे कानूनों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है जो किसानों को मजदूर बना देंगे। अखिलेश ने कहा, किसान अपनी जमीन, अपनी फसलों पर अधिकार खो देंगे। चल रहे आंदोलन में कई किसानों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा के एक मंत्री और उनके बेटे पर किसानों को कुचलने का आरोप है, लेकिन भाजपा चिंतित नहीं है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार केवल उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है। उन्होंने कहा, जमीन पर कोई विकास नहीं हुआ है। मोदी सरकार अब जेवर हवाईअड्डे को बेच देगी जो मेरी सरकार के दिमाग की उपज थी। हम जाति से पिछड़े हो सकते हैं लेकिन सोच और योजना के मामले में हम दूसरों से आगे हैं।