/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/20/dailynews-1639992793.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर दिए एक बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने सफाई दी है. अखिलेश ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की लंबी उम्र की कामना करता हूं, मेरा आशय यूपी सरकार के खात्मे से था. यूपी में योगी और मोदी का समय अब चला गया है. अखिलेश के ताजा रुख को उनका बैकफुट पर जाना माना जा रहा है. अखिलेश ने यह भी कहा कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, लेकिन वोट के लिए अपना धर्म नहीं बेचता हूं.
इससे पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि काशी अच्छी जगह है. अंतिम समय पर काशी से अच्छी जगह कोई और नहीं है, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है. इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए. अखिलेश इटावा में मीडिया से बात कर रहे थे. उनका बयान सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी ने कहा कि चुनाव में दिख रही हार से बौखलाए अखिलेश अपना संतुलन खो बैठे हैं.
अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( Swatantra Dev Singh) ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री पर ओछी टिप्पणी करना एक शर्म की बात है. यह दरशाता है की उनकी मानसिकता औरंगजेब की है, उनकी मानसिकता जिन्ना की है. जिस तरह से उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई वहीं उनकी सोच है. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि भव्य और दिव्य काशी के रूप में प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को विकसित किया है और जो लोकार्पण हुआ है वह आज इतिहास बना है. ग़ज़नवी और बाबर ने जो हिंदुओं की आस्था कुचली थी उस सम्मान को आज स्थापित किया जा रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |