/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/17/DAILYNEWS-1676614106.jpg)
यूपी विधानसभा में अब एक अलग नजारा देखने को मिलेगा. मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादवने चाचा शिवपाल सिंह यादव को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर बड़ा तोहफा दिया है जिसकी झलक सदन में देखने को मिलेगी. शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद अब सदन में उनकी सीट भी आगे कर दी गई है. शिवपाल यादव अब सदन में पहली पंक्ति में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बगल वाली सीट पर बैठेंगे यानी अब सदन में भी चाचा-भतीजे की जोड़ी मिलकर सत्ता पक्ष पर प्रहार करेगी.
यह भी पढ़े : Chetan Sharma Resign: चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर पद से दिया इस्तीफा,
शिवपाल यादव की सीट बदलने के लिए पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप दिया है. इससे पहले अखिलेश यादव के साथ पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह बैठते थे. जबकि शिवपाल यादव की सीट दूसरी पंक्ति में रविदास मेहरोत्रा के साथ थी. इसी पंक्ति में सपा नेता आजम खान बैठते थे, लेकिन आजम खान की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद अब वो सदन के सदस्य नहीं है ऐसे में उनकी सीट पर अवधेश प्रसाद सिंह बैठेंगे और शिवपाल यादव उनकी सीट पर बैठेंगे.
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal : इन राशि वालों पर आज होगी धन की वर्षा , इनका भी खुलेगा भाग्य , जानें आज का राशिफल
विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा
समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने शिवपाल यादव की सीट बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेज दिया. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के साथ सदन में सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला करने की रणनीति तैयार की है. शिवपाल यादव पहले से ही बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख रखे हुए हैं. ऐसे में अब चाचा-भतीजे दोनों अपनी बातों को पूरी मजबूती से सदन में रखते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े : Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी अपकी हर इच्छा को पूर्ण करेगी, आज इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. इसके बाद 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में सरकार का बजट पेश करेंगे. सपा ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |