/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/01-1638606898.jpg)
भारत और न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ 2nt Test) के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग में न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने 109.5 ओवर में दस विकेट खोकर 325 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।
न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने अकेले दम पर 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली (Virat Kohli) और रिद्धिमान साहा (wriddhiman saha) भी एजाज पटेल की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया। वहीं, मयंक अग्रवाल को 150 पर, अक्षर पटेल 52, जयंत यादव 12 और मोहम्मद सिराज को 4 रन पर आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें पटेल ने तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्लयू, दो को क्लीन बोल्ड और पांच बल्लेबाजों को कैच आउट कराया।
स्कोर :
भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल साहा 52, शुभनम गिल 44 , एजाज पटेल 10/47.5)।
प्लेइंग इलेवन की टीम :
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |