/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/02/aiudf-chief-1617361631.jpg)
Population Control पर AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने बेतुका बयान देते हुए कहा है कि गरीब रात को उठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मन बहलाने का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं। अजमल ने यह बात विशेषकर मुस्लिम परिवारों के संदर्भ में कही। उन्होंने माना कि जनसंख्या विस्फोट आज के दौर की एक बड़ी समस्या है, लेकिन उन्होंने इसके पीछे ऐसा तर्क दे डाला जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाए।
बढ़ती आबादी की समस्या पर अजमल ने कहा, "उनके पास एंटरटेनमेंट के लिए क्या आपने दिया? टेलिवीजन उनके पास है? रहने के लिए तो घर नहीं है। हवा के लिए पंखा उनके पास नहीं है। करंट नहीं है, बिजली नहीं है। इंसान हैं वो भी। गरीब जब रात को उठेगा, मियां-बीबी हैं, दोनों जवान हैं। क्या करेंगे? बच्चे ही तो पैदा करेंगे और क्या करेंगे?"
दरअसल, अजमल ने अपनी बात दो हिस्सों में कही। पहले हिस्से में उन्होंने कहा, "पॉपुलेशन एक समस्या है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। सॉल्युशन यही है कि लोगों को तालीम दो, एजुकेट करो, पढ़ाओ। जब वो पढ़-लिख लेंगे तो अपने अच्छे-बुरे को खुद समझेंगे।" लेकिन दूसरे हिस्से में उन्होंने गरीबी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "दूसरी बात गरीबी है। जब तक आप गरीबी दूर नहीं करेंगे, ये सब समस्याएं दूर होने वाली नहीं हैं।" इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट, बिजली, पंखा और जवानी का बेतुका बयान दे डाला।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |