Airtel कंपनी ने रिलायंस जिओ पछाड़ने के लिए जबरदस्त प्लान जारी किया है। कंपनी अब अपने यूजर्स को सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान ऑफर किया है। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद SMS बंडल पैक भी महंगे हो गए थे। उसके बाद Jio ने सस्ता प्लान पेश किया था, जिसमें 119 रुपये में SMS बेनिफिट्स दे रहा है। उसके बाद वो सबसे सस्ता एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान पेश करने वाला ऑपरेटर बन गया। अब एयरटेल और भी अधिक किफायती प्लान लेकर आया है,  जो SMS लाभ दे रहा है।

Airtel का 99 रुपये वाला प्लान यूजर को SMS बेनिफिट दे रहा है। 99 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है। इस प्लान में यूजर को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है। एक पैसा प्रति सेकंड के दर पर टैरिफ कॉलिंग और लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाते हैं। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।Reliance Jio के 119 रुपये वाले प्लान में यूजर को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है, यानी प्लान में कुल 21GB डेटा दिया जाता है। प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। एयरटेल और वीआई के SMS वाले प्लान के मुकाबले यह प्लान काफी सस्ता है।जियो के प्लान से एयरटेल का प्लान 20 रुपये सस्ता है। लेकिन यह जियो के प्लान की तरह अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करता है। जहां जियो डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा दे रहा है, तो वहीं एयरटेल सबसे सस्ते में यूजर को SMS लाभ दे रहा है। इस प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स नहीं हैं, फिर भी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं।