/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/15/airtel-1613375947.jpg)
एयरटेल ने धांसू डेटा पैक निकाला है जिसमें 50GB तक डेटा दिया जा रहा है जिसकी कीमत सिर्फ 48 रुपये से शुरू है। यूजर्स के बीच उन प्लान्स की डिमांड ज्यादा है, जिनमें कम कीमत में खूब सारा डेटा ऑफर किया जा रहा हो। इन्हीं यूजर्स के लिए कंपनी डेटा पैक ऑफर करती है। ये डेटा पैक उस वक्त काफी काम आते हैं जब आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेली डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है। 48 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन डेटा पैक में 50जीबी तक डेटा और पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
एयरटेल द्वारा ऑफर किया जाने वाला यह सबस सस्ता डेटा पैक है। 48 रुपये के इस डेटा पैक में कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि कंपनी इस पैक में कुछ यूजर्स को एक्स्ट्रा 3जीबी डेटा भी ऑफर कर रही है। ऐसे में 48 रुपये के डेटा पैक में यूजर को 6जीबी डेटा का फायदा हो जाता है। बता दें कि इस पैक में मिलने वाली वैलिडिटी रनिंग प्लान की वैलिडिटी के खत्म होने तक रहती है।
एयरटेल के इस डेटा पैक मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी मिलची है। यह प्लान 30 दिन के विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस डेटा पैक में कंपनी इंटरनेट यूसेज के लिए 5जीबी डेटा दे रही है। यह पैक ऐक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने इस पैक की घोषणा ऐमजॉन इंडिया के प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन पार्टनरशिप के साथ की थी। पैक में कंपनी 6जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा पैक के सब्सक्राइबर्स को 28 दिन के लिए प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। प्लान की एक और खास बात है कि इसमें फ्री हेलोट्यून्स और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। पैक मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितना चलता है।
एयरटेल के इस पैक में आपको 25जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एक साल के लिए विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में फ्री हेलोट्यून्स और विंक ऐप के जरिए लाइव कॉन्सर्ट का भी मजा लिया जा सकता है।
इस पैक में कंपनी 50जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान आपके रनिंग प्लान की वैलिडिटी तक चलता है। कंपनी ने इस प्लान को लॉकडाउन के वक्त इंट्रोड्यूस किया था और यूजर्स को यह काफी पसंद आ रहा है।
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस डेटा पैक में कंपनी 30जीबी डेटा दे रही है। प्लान में 399 रुपये की कीमत में आने वाला डिज्नी+हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |