/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/17/airtel-black-1637135327.jpg)
एयरटेल (Airtel) ने हाल ही में अपनी एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) नाम की सर्विस शुरू की थी। इसके तहत एयरटेल यूज़र्स कई सर्विसेज जैसे कि DTH, पोस्टपेड मोबाइल और ब्रॉडबैंड का एक साथ सब्स्क्रिप्शन प्राप्त कर सकते है। इस सर्विस को लेकर यूजर्स को एक ही बिल में सभी सर्विस का पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं और एयरटेल ब्लैक का कोई प्लान लेना चाह रहे हैं तो हम आपको एयरटेल ब्लैक के किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं…
एयरटेल का 998 का प्लान बहुत सस्ता और अच्छा है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को 2 पोस्टपेड कनेक्शन मिलते हैं। इसमें यूजर को 1 रेग्यूलर सिम और एक फ्री एड-ऑन सिम भी दिया जाता है।
एयरटेल के इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स 105 जीबी डेटा का भी फायदा उठाएंगे। एयरटेल ब्लैक का इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी उपलब्ध कराई गई है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स लोकल और STD काल्स के लिए कर सकते है।
एयटेल डीटीएच (airtel dth) कनेक्शन में यूज़र्स को 350 रुपये तक के सभी चैनल्स को जोड़ने का विकल्प भी दिया जाता है। इतना ही नहीं हर यूज़र को प्लान के तहत एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स मिलेगा वो भी फ्री में। इस प्लान में यूज़र्स 1 साल की अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप का भी फायदा उठा सकते हैं और 1 साल का एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।
जो यूज़र्स अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन में अन्य सर्विसेस जोड़ना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से एक महीने के लिए फ्री में एयरटेल ब्लैक की सर्विस उपलब्ध कराई जाती है। अगर आप पहले से ही एयरटेल के पोस्टपेड कनेक्शन के यूजर हैं तो एयरटेल ब्लैक के अंतर्गत आप एक महीने के लिए मुफ़्त DTH सर्विस को जोड़ सकते है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |