/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/08/01/kasos-1501587316.jpg)
रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने नया प्लान लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ऐसा प्लान लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को 3जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। माना जा रहा है एयरटेल ने यह प्लान रिलायंस जियो के 498 रुपये वाले प्लान की टक्कर पर उतारा है।
एयरटेल के इस प्लान की कीमत 558 रुपये है, जिसकी वैधता 82 दिन होगी। इस तरह 3 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से ग्राहकों को कुल 246 जीबी डेटा दिया जाएगा। डेटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी।
इतना ही नहीं, अगर ग्राहक 3 जीबी की लिमिट खत्म कर लेता है तो उसके बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा। हालांकि स्पीड घटकर 128kbps रह जाएगी। फिलहाल यह प्लान एयरटेल के दिल्ली-एनसीआर सर्कल में उपलब्ध है और इसे धीरे-धीरे बाकी जगहों पर भी लाया जाएगा।
बताते चलें कि जियो के 498 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग और एसएमएस के अलावा प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है। उस प्लान की वैधता 91 दिन की है, इस तरह जियो कुल 182 जीबी डेटा देती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |