/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/06/air-asia-1628227606.jpg)
अब एक एयरलाइन कंपनी बेहद कम पैसे में हवाई सफर का ऑफर दे रही है। एयरएशिया इंडिया "फ्लैश सेल" के जरिए महज 914 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कराने का मौका दे रही है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर आज यानी 6 अगस्त तक बुकिंग के लिए खुला है और 1 सितंबर 2021 से 26 मार्च 2022 तक की यात्रा अवधि के लिए लागू है। बता दें इंडिगो का खास ऑफर का आज अंतिम दिन है। इस एयर लाइन से आप सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं।
एयरलाइन ने कहा कि एयरएशिया फ्लाइट टिकट पर इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग की जरूरत होगी और ये प्रमोशनल किराए प्रतिबंध अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं होंगे। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार एयरएशिया इंडिया ऑफर के तहत सबसे सस्ता किराया 914 रुपये है, जो इम्फाल-कोलकाता और इंफाल-गुवाहाटी रूट पर लागू है।
देखें किस रूट पर कितना किराया
एयरएशिया इंडिया की इस बिक्री के तहत शामिल अन्य मार्गों में बेंगलुरु-हैदराबाद (शुरुआती किराया 1,414 रुपये), बेंगलुरु-गोवा (शुरुआती किराया 1,614 रुपये), गोवा-हैदराबाद (1,614 रुपये), कोचीन-बेंगलुरु (1,714 रुपये), भुवनेश्वर-कोलकाता ( 1,714 रुपये), पुणे-बेंगलुरु (1,814 रुपये), बेंगलुरु-विशाखापत्तनम ( 1,914 रुपये), दिल्ली-रांची( 2,014 रुपये), बेंगलुरु-दिल्ली( 2,814 रुपये),भुवनेश्वर-मुंबई ( 2,914 रुपये), बेंगलुरु-कोलकाता ( 3,214 रुपये), श्रीनगर-दिल्ली (3,214 रुपये), दिल्ली-गोवा (3,814 रुपये), गुवाहाटी-बेंगलुरु (3,914 रुपये), मुंबई-गुवाहाटी (.4,114 रुपये), गुवाहाटी-चेन्नई (5,814 रुपये)।
एयरएशिया इंडिया ने कहा कि क्रेडिट, डेबिट या चार्ज कार्ड के माध्यम से भुगतान के लिए एक नॉन रिफ्डेबल प्रोसेसिंग शुल्क लागू है और किराए में हवाईअड्डा टैक्स भी शामिल हैं (उन चुनिंदा हवाई अड्डों को छोड़कर जहां प्रस्थान के बिंदु पर हवाईअड्डा कर एकत्र किया जाता है)। एयरएशिया इंडिया ने इस योजना के तहत प्रस्तावित सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया। एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "सीटें सीमित हैं और सभी उड़ानों में उपलब्ध नहीं हो सकती हैं।" एयरएशिया इंडिया टाटा संस और मलेशिया की एयरएशिया बरहाद के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |