पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर सम क्षेत्र के निकट शुक्रवार रात को मिग-21 विमान (MiG-21 aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर अधजली अवस्था में शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव पायलट का ही है। पायलट का नाम हर्षित सिन्हा बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मिग-21 में हवा में ही आग लग गई थी और वह धमाके के साथ जमीन पर गिरा। हादसे का स्थल सम क्षेत्र के निकट डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में सुदासरी क्षेत्र था। गैर आबाद क्षेत्र होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास हुआ। हादसे की वजह मौसम या तकनीकी कारण हो सकता है, लेकिन अब तक इस बारे में वायुसेना की जांच के बाद ही स्थिति सामने आ पाएगी। जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र को वायुसेना ने अपनी निगरानी में ले लिया। वायुसेना की ओर से बयान जारी किया गया है कि हादसा साढ़े आठ बजे हुआ, जब मिग 21 पश्चिमी क्षेत्र की उड़ान पर था। इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में गम 12 फरवरी 2019 को जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के खेतोलाई क्षेत्र में मिग-27 हादसे का शिकार हुआ था। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले से सटे बाड़मेर जिले में गत 25 अगस्त को मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। दोनों मामलों में पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से बचा लिया था।