कृषि कानून के विरोध में किसानों का 26 से 28 नवंबर तक दिल्ली चलो आंदोलन है. पंजाब और हरियाणा से हजारों की तादाद में किसान दिल्ली की ओर निकले हैं।  इस बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर कृषि कानून को न तो वापस लिया जाएगा और न ही उसमें कोई फेरबदल किया जाएगा।

सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि जो कानून बनाया गया है, वो किसानों के हित में है।

दिल्ली में किसानों के आंदोलन को लेकर दिल्ली हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के अलावा CRPF की 3 बटालियन तैनात की गई हैं।

 पुलिस के मुताबिक, आने-जाने वाले हर वाहन पर नजर रखी जा रही है. होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं. सीनियर अफसर लगातार दौरा कर रहे हैं।  हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।  किसानों रैली को देखते हुए दिल्ली-NCR में मेट्रो दोपहर 2 बजे तक बंद कर दी गई है।