शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली के बेलसिरी के जीकरीबाड़ी गांव की बेटी जमुना बोड़ो ने गत 28 जूलाई को इंडोनेशिया में आयोजित 23 वें प्रेसिड़ेंट्स कप बाॅक्सिंग में इटली की जी.लामागाना को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ने सिर्फ अपने गांव शहर का, बल्कि अपने देश का नाम रोशन किया है।

जमुना की जीत को लेकर ढेकियाजुली के विधायक अशोक सिंघल, स्थानीय लोगों के साथ आब्सू, आसू, मरवाड़ी सम्मेलन,आटसा सहित अन्य दल-संगठनों के तत्वावधान में सैकडों लोगों ने जमुना बोड़ो को शुभकामना दी एंव आपस में मिठाइयां बांटते हुए एक-दूसरे को मुंह मीठा कराया। वहींं कुछ संगठन के सदस्य आतिशबाजियां करते देखे गए और इस खुशी के माहौल में एक जुुलूस निकालते हुए नगर परिक्रमा की।
उल्लेखनीय है कि जमुना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए स्थानीय विधायक अशोक सिंघल ने हरसंभव मदद की है, जिसके कारण आज जमुना भारत का नाम विश्व में रोशन किया है। स्थानीय लोगों ने भी विधायक सिंघल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक एेसे जौहरी हैं जो पत्थर में हीरा ढूंढ़ते हैं और उसी का उदाहरण है जमुना बोड़ो।