महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी (theft in thane) का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां मंदिर में हाथ साफ करने से आए चोर ने वारदात से पहले भगवान के पैर छुए माफी मांगी और फिर चोरी (Temple In Thane) की। दरअसल, ठाणे में एक मंदिर में चोरी करने से पहले आरोपी ने भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के पैर छुए और फिर दान की पेटी उड़ा ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोट्र्स के मुताबिक खोपाट बस डिपो के पास स्थित कबीरवाड़ी हनुमान मंदिर में यह घटना हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों को सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय लोगों को सीसीटीवी फुटेज से तस्वीरें दिखाईं। जिसके आधार पर पुलिस गुरुवार शाम को राबोड़ी निवासी केजस म्हसदे (18) को गिरफ्तार किया। उसने अपने सहयोगी की पहचान बताई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मंदिर के पुजारी महंत महावीरदास ने बताया कि दानपात्र में एक हजार रुपए थे।