/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/1-1634441250.jpg)
आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (five state assembly elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) सोमवार को कोरोना की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।" उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।"
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इन दोनों नेताओं ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।"
बता दें कि अगले महीने से 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू होंगे। ऐसे में भाजपा के इन दो कद्दावर नेताओं का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दोनों नेता अगले कुछ समय तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। वैसे इस बार चुनावों में फिजिकल रैलियों पर तो बैन है लेकिन कोविड नियमों का पालन करते हुए घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाने की इजाजत है।
चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाने के दो दिन बाद यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी घर-घर जारकर लोगों से संपर्क करने की कवायद तेज कर दी है। बीजेपी का यूपी में घर-घर संपर्क अभियान मंगलवार से शुरू हो जाएगा। ऐसे में भाजपा को अपने दो बड़े नेताओं की कमी खल सकती है। हालांकि ये नेता इस दौरान वर्चुअल रैलियों के जरिए लोगों तक पहुंच सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |