/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/21/01-1605939526.jpg)
कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं को चौपट कर दिया है। विकासशील से लेकर विकसित देशों तक में अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। ऐसे में विश्व के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो विश्व में भुखमरी के हालात उत्पन्न हो जाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र के निकाय विश्व खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डेविड बीस्ले का कहना है कि दुनिया भुखमरी की महामारी की कगार पर खड़ी है। समय रहते जरूरी कदम उठाने होंगे नहीं तो परिणाम बहुत भयानक होंगे। बीस्ले ने कोरोना के शुरुआत में ही चेताया था कि कोरोना की तरह ही भुखमरी भी एक महामारी बनने जा रही है। इसे रोकने के लिए जल्दी प्रभावी कदम उठाने होंगे। 2021 में यह संकट बहुत तेजी बढ़ेगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी ने अधिकांश देशों की अर्थव्यवस्थाएं बिगाड़ दी हैं। सरकारों का अधिकांश बजट कोविड-19 से लड़ने में और इसके वैक्सीन तैयार करने में लग गई है। वहीं लॉकडाउन के कारण सरकारों की आय कम हो गई है। ऐसे में अधिकांश देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |