अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया है। जो लोग अफगान छोड़ा अपनी जान बचाने के लिए विदेशों में शरण ले रहे उन पर तालिबान बहुत दर्दनाक जुल्म ढा रहा है। बता दें कि जो अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा, लेकिन अब तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट को घेर लिया है और लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहा है। काबुल एयरपोर्ट पहुंचे अफगानियो पर तालिबान गोलियां चला रहा हैं और कोड़े बरसा रहे हैं।



अफगानियों पर धारदार हथियार से हमला

एयरपोर्ट पहुंचे लोगों पर तालिबान के आतंकी उन पर धारदार हथियार चला रहे हैं। इससे कई लोग घायल हो गए हैं। की लोग इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर रात फिर से फायरिंग हुई है। हालांकि, ये फायरिंग भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर की है। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को कंटीले तारों के ऊपर से एयरपोर्ट की तरफ फेंक रही हैं ताकि दूसरी तरफ अमेरिकी सैनिक उन्हें कैच कर सकें और वे एयरपोर्ट के अंदर पहुंच जाएं।


अपने ही लड़ाकों के उखाड़े नाखून
तालिबान समर्थकों ने कंधार में ही शाह वली कोट के पुलिस प्रमुख पाचा खान को भी मार दिया है। तालिबान समर्थकों का कहना था कि पाचा खान एक खूंखार कमांडर था जो तालिबान लड़ाकों के नाखून निकाल लेता था। तालिबान ने इन्हें आम माफी की घोषणा करने से पहले मारा है।