जिन लड़ाकों के दम पर तालिबान ने अफगनिस्तान पर कब्जा किया, ये लड़ाके ही अब उसके लिए सिरदर्द बनते नजर आ रहे हैं। लड़ाकों की मनमर्जी और मौज मस्ती पर सख्ती दिखाते हुए तालिबानी आकाओं ने एक ऑडियो संदेश जारी कर रोक लगाने की बात कही है। खास तौर पर सेल्फी लेने की आदत पर लगाम लगाने के लिए कहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने अपने लड़ाकों को सख्त हिदायत दी है कि वह मोबाइल फोन पर सेल्फी लेना बंद करें।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान सरकार के रक्षा मंत्री और इसके संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मौलवी मोहम्मद याकूब ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें आतंकियों से कहा है कि इस तरह की मौज-मस्ती वाली हरकतें करना बंद कर दें। सिर्फ उसी काम से मतलब रखें, जो तुम्हें दिए गए हैं। तुम हमारी इमेज को बर्बाद कर रहे हो।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐसे कई फोटोज व वीडियो सामने आए थे, जिसमें तालिबानी दहशतगर्द अपने लीडर्स के साथ मुलाकात में सेल्फी के लिए मारामारी करते नजर आए थे। याकूब के मुताबिक इस तरह की सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर होने से नेताओं (सरगनाओं) की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि उनके ठिकाने का खुलासा हो सकता है। याकूब इस बात से नाराज है कि तालिबान के आतंकी सरकारी दफ्तरों में भी घुसकर सेल्फी लेने लगे हैं, जहां उनके जाने की कोई जरूरत ही नहीं है।