अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से रोज नए बदलाव हो रहे हैं। ताजा मामले में काबुल शहर के बुश मार्केट (Bush Market) का नाम बदलकर मुजाहिद्दीन बाजार कर दिया गया है। बुश मार्केट का नाम पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश (Former US President George Bush) के नाम पर था। 

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाजार का नाम बदलने का आदेश तालिबान ने दिया था या दुकानदारों ने खुद नाम बदल दिया। बाजार के बाहर लगे नए बोर्ड से इसका खुलासा हुआ है।

गौरतलब है कि इससे पहले तालिबान ने हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) का नाम काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (Kabul International Airport), बुरहानुद्दीन रब्बानी विश्वविद्यालय का नाम काबुल शैक्षिक विश्वविद्यालय मसूद स्क्वायर का नाम काबुल में सार्वजनिक स्वास्थ्य चौक में बदल दिया था।