/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/14/grave-1618402607.jpg)
कोरोना वायरस से बढ़ी रही मौतों के चलते गुजरात में एडवांस में कब्रें खोदी जा रही हैं। कोरोना से सूरत में कोहराम मचा हुआ है। इस बीमार से होने वाली मौतों के कारण एक ओर जहां श्मशानों में मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कतार लगी हैं, वहीं, कब्रिस्तानों में एडवांस में कब्रों की खुदाई की जा रही है।
कब्रों की खुदाई करने के लिए मजदूरों की कमी पड़ने पर जेसीबी मशीन लगाई जा रही है। देश भर में कोरोना का जिन शहरों पर सबसे ज्यादा प्रकोप है उसमें गुजरात का सूरत शहर भी शामिल है। सूरत का आलम यह है कि यहां के अस्पतालों में बेड-वेंटिलेटर की भारी कमी है।
यही नहीं, जीवनरक्षक दवा रेमेडिसिवीर इंजेक्शन के लिए परिजनों की लंबी कतारें हैं और श्मशानों में शव के अग्निदाह के लिए 10 से 12 घंटे की वेटिंग है। यह तस्वीर सिर्फ सूरत के किसी एक श्मशान की नहीं है बल्कि वहां के बाकी कब्रिस्तानों में भी ऐसा ही मंजर दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सूरत के रामपुरा में स्थित कब्रिस्तान में जहां सामान्य तौर पर 2 से 3 शव आते थे। आजकल वहां 10 से 12 शव रोज आ रहे हैं। कब्रिस्तानों के संचालकों की मानें तो एक कब्र खोदने में 6 से 7 घंटे लग जाते हैं, इसलिए कब्रों की एडवांस में खुदाई करवा रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |