/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/30/1-1638267089.jpg)
एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) ने नौसेना स्टाफ के 25वें प्रमुख के रूप में भारतीय नौसेना (Indian Navy chief) की कमान संभाली है। वह नौसेना स्टाफ के प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले मुंबई में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एडमिरल आर हरि कुमार ने एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया है, जो भारतीय नौसेना में 41 साल से अधिक के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्ति हुए हैं।
एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 1 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था। 38 साल से अधिक के अपने करियर में, उन्होंने तटरक्षक जहाज सी-01, IN जहाजों निशंक (IN Ships Nishank), कोरा, रणवीर और विमान वाहक INS विराट की कमान संभाली है।
बता दें कि उन्होंने कई प्रमुख नियुक्तियां की हैं, जिनमें फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर और वेस्टर्न फ्लीट के फ्लीट गनरी ऑफिसर, INS Vipul के कार्यकारी अधिकारी (EXO), INS रंजीत के गनरी ऑफिसर (GO), INS कुथार के कमीशनिंग जीओ और कमीशनिंग क्रू शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |