/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/vidyut-min-1630821720.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने ताज महल के सामने अपने प्यार का इजार कर दिया है। अपनी लव लाइफ को अह विद्यूत ने सबके सामने ला दिया है। विद्युद ने सबके सामने अपने प्यार का ऐलान ग्रैंड स्टाइल में कर किया है। बता दें कि विद्युत ने फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ सगाई कर ली है। ताज महल के सामने दोनों ने ही एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में विद्युत और नंदिता महतानी साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नंदिता अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि नंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर हैं। नंदिता दीनू मौर्या के साथ मिलकर प्लेग्राउंड नाम की कंपनी चलाती हैं। नंदिता विराट कोहली की स्टाइलिस्ट भी हैं।'खुदा हाफिज' में आखिरी बार विद्युत आए नजर थे। जामवाल भी नंदिता से पहले मोना सिंह को दो साल तक डेट किए थे। दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए और दोनों अलग हो गए और अब मोना सिंह अब श्याम गोपालन के साथ शादी कर चुकी हैं। साल 2019 के दिसंबर महीने में वो शादी के बंधन में बंध गईं थी। वैसे विद्युत के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |